नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जाट आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल को अनपढ़ बताया।
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल अनपढ़ और गंवारों जैसी बातें कर रहे हैं। दिल्ली के जाटों को ओबीसी में शामिल किया हुआ है और उसमें अरविंद केजरीवाल का कोई योगदान नहीं है। केजरीवाल को बताना चाहिए कि पिछले 10 सालों में उन्होंने सरकारी नौकरियों में जाटों को कितना मौका दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लोग सुबह से शाम तक निराधार प्रचार करते हैं और झूठ बोलते हैं। उन्हें झूठ बोलना बंद करना चाहिए। हम पूछना चाहते हैं कि दिल्ली में जाट ओबीसी में शामिल हैं और उन्होंने कितने युवा जाटों को रोजगार दिया है। सबसे पहले केजरीवाल को इस बात का जवाब देना चाहिए।”
भाजपा सांसद ने आम आदमी पार्टी के होर्डिंग पर पलटवार करते हुए कहा, “हमारे पास पीएम मोदी का चेहरा है और हम उनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन में चुनाव में जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और यहां विकास से जुड़े कार्य होंगे। पीएम मोदी यहां के विकास के लिए भरपूर धनराशि उपलब्ध कराएंगे, जिससे दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जा सके।”
वहीं, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी आईएएनएस से बातचीत के दौरान केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में उन्होंने जो-जो घोषणा की थी, क्या उन्होंने उनमें से कुछ काम पूरा किया है या नहीं? केजरीवाल को श्वेत पत्र जारी कर दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने कौन-कौन से वादे पूरा करने की कसमें खाई थीं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल का काला सच बहुत जल्द सबके सामने आएगा।”
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम