पन्ना. जिले की शाहनगर विकासखंड अन्तर्गत रैपुरा प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैपुरा तहसील कार्यालय उपस्थित होकर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के नाम तहसीलदार रैपुरा चंद्रमणि सोनी को ज्ञापन सोपा है. जिसमें उन्होंने लेख किया है कि पन्ना जिले के पवई में स्थित आचार्य विद्यासागर गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा क्षेत्र के भोले भाले किसानों से गौ सेवा के नाम पर अवैध वसूली की जाती है तथा गुनौर के कृषकों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचा रहे गोवंश पशुधन को आचार्य श्री विद्यासागर गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई में छोड़ा गया.
जिसमें आचार्य श्री विद्यासागर गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन पवई द्वारा प्रति गोवंश पांच सौ रूपये शुल्क लिया जिसकी रसीद भी किसानों को प्रदान नहीं की गई जिसको लेकर गुनौर वा पवई के कृषकों ने आचार्य श्री विद्यासागर गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई के अध्यक्ष ज्ञानचंद के द्वारा किये गये कार्य का विरोध किया. उक्त मामले में संबंधित गो सरंक्षण संवर्धन समिति के अध्यक्ष पर कठोर कार्यवाही की जाये.