शहडोल, देशबन्धु. जिले में बाघ के साथ भालुओं का मूवमेंट देखने को मिला है. बीते दिनों अंतरा के पास एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारने वाले बाघ का मूवमेंट का पता लगाने में वन अमला जुटा हुआ ही था कि अचानक जैतपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम देवरी में भालू आ धमके. जिसके बाद ग्रामीण और अधिक भयभीत हो गए हैँ.
जिले में बाघ के मूवमेंट को लेकर कालरी प्रबंधन भी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता में नजर आ रहा है. इस एस ईंसीएल के बंगवार खदान प्रबंधक द्वारा एक एडवाईंजरी जारी की गईं है. जिसमे सेकण्ड व नाईट शिफ्ट में ड्यूटी आने वाले समस्त कर्मचारियो से कहा गया है कि वह रात्रि में अकेले ड्यूटी पर न आए जाए, बल्कि ग्रुप में आवा जाही करें. चुंकि बंगवार माइंस जंगल से लगी हुईं है, इसलिए कालरी प्रबंधन द्वारा बाघ के मूवमेंट को देखते हुए ऐसी एडवाईंजरी जारी की गईं है.
बुढार से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर ग्राम देवरी के में भालुओं ने आमद दे दी है . बीती रात्रि चहलकदमी करते हुए दो भालू ग्राम देवरी आ पहुँचे . जिसे वहाँ स्थित रिलायंस कंपनी के वेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने देखा तो उनके होश उड़ गये .भालुओ को देख वह चार पहिया गाडी के अंदर जाकर छुप गये. कुछ ही देर में भालू झाड़ियों की ओर चले गये.
लेकिन गाँव के आसपास उनकी मौजूदगी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैलने के बाद अब ग्रामवासी काफी डर सहम गये हैं. चूँकि बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत का मामला अभी आमजन के दिमाग में बसा हुआ है ,इसलिए लोग औरभी ज्यादा भयभीत हैं. उन्हें शंका हो रही कि कहीं रात्रि में भालू उनके घरों तक न पहुँच जाए.
अंतरा के समीप एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारने वाले बाघ की लोकेशन का पता लगाने में अभी वन वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है. ठंड में अक्सर बाघ एवं भालू अपना स्थान बदलते रहते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप वह नए स्थान पर आ जातें हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भालू
वहीं दूसरी ओर भालुओं के शासकीय अस्पताल में घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह विडियो जयसिंहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनसुकली शासकीय अस्पताल का बताया जा रहा है. उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र के बनसुकली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन रात भालुओं के एक झुंड को अस्पताल में विचरण करते देखा गया. अस्पताल में विचरण कर रहे भालुओं की फैमिली का यह वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.