स्लीमनाबाद, देशबन्धु. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के ग्राम छपरा स्थित खसरा नंबर 509/4 पर गुरुवार की शाम तहसीलदार सारिका रावत नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव और राजस्व विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण में मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक हाईवे मिट्टी और 60 हाईवा डंप मिट्टी को जप्त कर पंचनामा बनाया है.
इस संबंध में तहसीलदार सारिका रावत ने बताया कि ग्राम छपरा में बिना अनुमति के खसरा नंबर 509/4 भू स्वामी सुनील कुमार नवामी के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी को कहीं से लाकर डंप किया था जहां मौके पर लगभग 60 हाईवे मिट्टी के ढेर और एक हाईवे परिवहन करते हुए मौके पर जप्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि भू मलिक के खिलाफ अवैध भंडारण की कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाया गया है वही जानकारी है भी है कि उक्त स्थल लगभग 20 से 25 सागोन के पेड़ लगे हुए थे जिन्हें भी बिना अनुमति के काट दिए गए हैं.