अयोध्या, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज से वार्षिक उत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। शनिवार सुबह से ही राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है, जो इस अवसर पर रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस विशेष दिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने इस पावन अवसर पर अपने विचार साझा किए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जय श्री राम! अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की सभी राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम का जीवन मानवता और नैतिकता का अनुपम उदाहरण है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए, गत वर्ष मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण किया।”
उन्होंने आगे लिखा, “यह भव्य मंदिर सदियों तक देशवासियों की आस्था और आकांक्षा का प्रतीक बना रहेगा। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान देने वाले सभी महानुभावों का स्मरण कर उनका आभार व्यक्त करता हूँ। मोदी सरकार सांस्कृतिक विरासतों के पुनरुत्थान की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।”
इससे पहले पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर एक पोस्ट किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम चाकर रघुवीर के… जय श्री राम”
बता दें कि रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर रामलला के दरबार को फूलों से सजाया गया है।
–आईएएनएस
पीएसके/केआर