मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक परंपरा रही है कि हम राजनीति में किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं करते।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू के दौरान शरद पवार के साथ आने को लेकर कहा था कि राजनीति में कोई भी दूर का नहीं होता, कुछ भी संभव है। उद्धव ठाकरे वहां जा सकते हैं और अजित पवार यहां आ सकते हैं।
इस के जवाब में संजय राउत ने कहा कि कौन कहां जाएगा और कौन कहां आएगा यह देवेंद्र फडणवीस तय नहीं करेंगे। अपनी-अपनी पार्टी की एक भूमिका होती है, एक विचारधारा होती है। आपने हमारी पार्टी को तोड़ा, यह कौन सी विचारधारा है।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में एक परंपरा रही है कि हम राजनीति में किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं करते – एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके किसी को जेल में डालो, किसी के परिवार को परेशान करो।”
उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। हमने 25 साल तक भाजपा के साथ गठबंधन किया। हम तब भाजपा के दोस्त थे, जब कोई नहीं था (अटल-आडवाणी के समय में) लेकिन अब हालात बदल गए हैं। बदले की राजनीति महाराष्ट्र ने कभी नहीं की। एजेंसियों के गलत इस्तेमाल से बदले की राजनीति भाजपा ने शुरू की।
उन्होंने भाजपा पर अपने विरोधियों को झूठे मुकदमों और झूठे आरोपों में फंसाकर जेल में डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “यदि आप यह परंपरा तोड़ने जा रहे हैं, तो हम आपका स्वागत करेंगे”, लेकिन राजनीति में यह जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक आप तानाशाही और भ्रष्टाचार के साथ सरकार चला रहे हों।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिवसेना तोड़ी तो एक स्वाभिमानी पार्टी होने के नाते उद्धव गुट ने रास्ता अलग कर लिया। लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में एजेंसियों का दुरुपयोग करके व्यक्तिगत शत्रुता की राजनीति शुरू की है। अगर वह उसे छोड़ दे और संतुलन बनाए रखें, तो हम उन्हें इस तरह से देखेंगे कि वे अच्छा शासन कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एकेजे