भोपाल, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार भी होगा।
मुख्य समारोह राजधानी भोपाल में होगा। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक राज्य में सूर्य नमस्कार के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार की सुबह होने वाले विद्यालय स्तर के इस कार्यक्रम में शिक्षक और छात्र दोनों हिस्सा लेंगे और सामूहिक तौर सूर्य नमस्कार किया जाएगा। बताया गया है कि प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर जिले के ग्राम डोभी के सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और योग करेंगे।
युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में सुबह 9.30 बजे से 10.15 बजे तक कार्यक्रम होगा। आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानंद का रिकॉर्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री यादव के संदेश का प्रसारण होगा। इसके बाद रेडियो प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार, सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
बताया गया है कि इस आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जाएगा। जिलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, विभिन्न शिक्षण संस्थाएं, समितियां एवं गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित होंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस आयोजन में छठवीं से 12वीं कक्षा तक की छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे। प्राथमिक शाला के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे। कार्यक्रम में वे दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे।
–आईएएनएस
एसएनपी/एकेजे