जबलपुर. दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर महिला को घर से निकलने वाले परिवार के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हो पाई है.
बेलबाग थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती दीपिका जाट उम्र 30 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी जून 2020 मे प्रतीक जाट निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग के साथी हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी.
उसके माता पिता द्वारा अपनी सामर्थता के अनुसार सोने चांदी के जेबर एवं गृहस्थी का सामान दिया शादी के एक सप्ताह तक उसे ससुराल वालों ने अच्छे से रखा. इसके बाद को पति प्रतीक जाट, सास रागिनी जाट, ससुर शंभू जाट , उसे दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे.
पति रोज शराब पीकर आते तथा अकारण उसके साथ मारपीट करते थे सिगरेट से जलाया था पति के हरकतों के बारे में सास ससुर को बताने पर सास पति केा समझाने के बजाय उसके साथ गाली गलौज करते हुए फोर व्हीलर एवं सोने का करधन नहीं लाई.
दहेज की मांग करते हुए जुलाई 2020 को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. तभी से वह अपने मायके में रह रही .ससुराल वालों ने कहा था कि कुछ दिनों बाद लेकर जायेंगे लेकिन अब ले जाने से मना कर दिया. रिपोर्ट पर तीनों आरोपी के विरूद्ध धारा 498 ए, 294, 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.