जबलपुर. जिला दंडाधिकारी द्वारा चायनीज मांझा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद भी गलगला क्षेत्र में पतंग पैलेस का संचालक धड़ल्ले से उसका विक्रय कर रहा था. बेलबाग पुलिस ने दुकान में दबिश देते हुए करीब दस हजार रुपये का मांझा जब्त करते हुए संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
बेलबाग पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गलगला चौक के पास महेन्द्र साहू नाम का व्यक्ति जिसकी पंतग पैलेस नाम की दुकान है, चायनीज मंझा बेचा जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दुकान पर दबिश दी. दुकान की तलाशी लेने पर 3 नग गोल्ड लिखा चायनीज माझा जिस पर नाट यूज फॉर काइट फ्लाइंग लिखा है.
इसके अलावा 3 प्लास्टिक टाईप चाइनीज मांझा, 6 नग डॉल्फिन लिखा चाइनीज मांझा, 3 नग चायनीज माझा जिस पर अंग्रेजी में डायनासोर लिखा है, 1 नग व्हाइट कलर का चायनीज मांझा, 18 नग बिग बॉस लिखा चाइनीज मांझा, 27 नग महावली लिखा चाइनीज मांझा कुल 61 पैकेट चाइनीज मांझा कीमत लगभग 10 हजार रूपये का जब्त किया. पुलिस ने दुकान संचालक महेन्द्र साहू उम्र 49 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक रवि नगर लार्डगंज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आष्यक कार्यवाही की.
गौरतलब है कि चाइनीज मांझा के कारण कई घटना घटित हो गयी है. इस घटनाओं में गला कटने के कारण व्यक्तियों की मौत भी हुई है. इसके अलावा चाइनीज मांझा से शरीर के अंग कटने के कारण कई लोग घायल हुए है. मकर संक्रांति के अवसर पर लोग बड़ी संख्या में पतंग उडाते है. सुरक्षा के मददेजन जिला कलेक्टर ने चाइनीज मांझा के उपयोग पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये थे.