सतना, देशबन्धु. अण्डर ब्रिज बरसात के समय वैसे भी आवागमन में बाधा बना रहता है, क्योंकि प्रेमनगर और लॉ कालेज की तरफ से आने वाला बारिश का पानी ढलान के कारण पुल के नीचे भर जाता है कोतवाली तेज बारिश में तो घुटनों के ऊपर तक भर जाता है.
इसकी वजह है, दोना तरफ जो नालियां बनाई गई हैं उनकी निकासी का सही रास्ता नहीं है. जिससे कई दिन तक बीच में ही पानी भरा रहता है. इनके अलावा बीच डिवाइडर से भी जोड़कर एक छोटा सा नाला बनाया गया है, जिसकी भी निकासी सही नहीं हैं.
हैरानी की बात यह है कि सिटी कोतवाली के तरफ जाने वाले इस छोटे नाले का एक दासा करीब 5 फिट लम्बा और 3 फिट चौड़ा वर्षो से खुला पड़ा हुआ है और जानलेवा है. सवाल है कि क्या यहां से गुजरने वाले जिम्मेदारों को यह खुला नाला नहीं दिखाई देता.
जबकि स्पष्ट तौर पर सभी को आते जाते दिखाई देता है. स्थानीय निवासी दिलीप शर्मा का कहना है कि सालों पहले सफाई व जल निकासी के लिए दासा हटा दिया गया, जो आज तक नहीं लगाया. इसलिए नाला खुला है, जो जानलेवा बना हुआ है.