डिंडोरी, देशबन्धु। शहपुरा वन वनपरिक्षेञ अंतर्गत बताया गया कि ।नगर के आसपास निवास रोड मरवारी रोड में पिछले कुछ सालो से लगातार चिंकारा जिसे स्थानीय भाषा में लोग हिरण कहते है दिखाई दे रहे है ये चिंकारा लोगो को आते जाते दिख ही जाते है परन्तू इस प्रजाति के हिरण को भी शिकारियो की नजर लग गई है जिसका उदारण बुधवार की देर रात को देखने को मिला जहां पर शहपुरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ बन्य प्राणी चिकांरा का शिकार बिजली की तार बिछा करने का प्रयास किया जिसमें वह सफल भी रहा है जिसकी जानकारी बन विभाग को लगी जिसके बाद वन अमले ने मौके से एक आरोपी व शिकार किये गये चिंकारा को बरामद किया मामले में रेंजर जगदीश वसपे ने जानकारी में बताया अजय कुमार दिवेदी पिता दीपनारायण दिवेदी उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड 2 शहपुरा और एक अन्य साथी के साथी के साथ नगर के जबलपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक मादा हिरण (चिंकारा) का शिकार करते पकड़ाए वन विभाग ने शव बरामद कर , आरोपी के विरुद्ध मामला बना आरोपी को न्यायालय में पेश किया है घटना बीती रात 12 30 बजे के आसपास की बताई जा रही है वही कार्यवाही में एसडीओ आर अल परस्ते रेंजर जगदीश वसपे डिप्टी रेंजर हिम्मत सिंह धुर्वे,वन रक्षक चेतराम वरकड़े व अन्य रहे।