नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के आवास पर सोमवार को मकर संक्रांति समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने अपने विचार साझा किए। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री कलाकारों के साथ रू-ब-रू भी हुए।
एक कलाकार ने आईएएनएस को बताया, “जब वह आए और भारत की संस्कृति और संक्रांति उत्सव के बारे में बात की तो हमें बहुत गर्व महसूस हुआ।”
दूसरे ने कहा कि अच्छे मौके मिलने पर बहुत अच्छा लगता है। अच्छा लगता है कि जब हम बड़े लोगों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कोई कलाकार है तो उसकी कला को आगे लाने के लिए प्रेरणा देते हैं। हमारी संस्कृति को उन्होंने आगे बढ़ाया है। एक जगह पर सभी कलाकारों को बुलाना और उनके साथ रू-ब-रू होना, यह बहुत ही अच्छा है। हमें यह पल हमेशा याद रहेगा।
एक कलाकार ने कहा कि वह पहली बार ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, काफी अच्छा लग रहा है। हमें काफी अच्छा लग रहा है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
एक शेफ ने बताया कि उन्होंने यहां पर बिरयानी, पोंगल सहित अन्य खाने की डिश बनाई और परोसी।
जी. किशन रेड्डे के आवास पर पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद कलाकारों से बातचीत की और उनका हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी जी. किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति और पोंगल समारोह में शामिल हुआ। एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।”
उन्होंने लिखा कि पूरे भारत में लोग संक्रांति और पोंगल को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यह कृतज्ञता, समृद्धि और नवीनीकरण का उत्सव है, जो हमारी संस्कृति की कृषि परंपराओं में समाया है। संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं। उन्होंने देशवासियों को खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध फसल की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने पोंगल समारोह में भोगी अग्नि भी जलाई।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे