जबलपुर. घमापुर पुलिस ने बताया कि सरकारी कुआ हनुमानताल निवासी नारायण सिंह राजपूत ने बीती रात लगभग दस बजे अपना ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेडएच-0983 को बाम्बे टेलर्स के बाजू में चार्जिंग प्वाइंट में खड़ा करके दुकान के अंदर चला गया था.
देर रात जब वह वापस आया तो उसका रिक्शा गायब था, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.