जबलपुर. तिलवारा थाना क्षेत्रांतर्गत शाह नाला रामनगर में दो बदमाशों ने एक युवक से शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. युवक के पिता जब बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू चला दिये. जिससे पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि रामनगर शाहनाला निवासी 19 वर्षीय मनीष पटेल शाम को अपने घर के सामने खड़ा था. उसी समय मोहल्ले का गगन केवट व पारस पटेल पहुंचे और उससे शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करनेे लगे. मनीष ने रुपये देने से मना किया तो गगन व पारस ने गालीगलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया.
जिससे मनीष के कंधे, सीना, सिर व जांघ में चोटे पहुंचा दी. मनीष की चीख पुकार सुन उसके पिता मनोहर पटेल और आर्यन दौडक़र बीच बचाव करने पहुंचे तो गगन केवट ने मनोहर पटेल पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिससे उनके वाये हथेली में चोट आ गई. घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.