जबलपुर. जबलपुर में एक युवती के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामले प्रकाश में आये है. इन दोनों घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि मदन महल थानान्तर्गत गेट नंबर चार के समीप युवती के साथ घटित हुई घटना का विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 12 जनवरी की सुबह 5 बजकर 48 मिनट का है. जिसमे एक एक युवती अपने लगेज लेकर पैदल हॉस्टल जा रही है.
इसी दौरान ऑटो के पीछे से एक युवक आकर उसके साथ छेडछाड करता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती मूलत नैनपुर मंडला की निवासी है और जबलपुर में रहकर पढाई व पार्ट टाइम जॉब करती है.
युवती 12 जनवरी के सुबह लगभग पांच बजे मदन महल स्टेशन में उतरी थी. वह लगेज लेकर पैदल हॉस्टल जा रही थी,तभी उसके साथ यह घटना घटित हुई. पीड़ित युवती ने घटना की फुटेज के साथ मदन महल थाने पहुॅचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर गत दिवस आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था.
सीएसपी रितेष कुमार शिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अर्पित वाजपेई उम्र 30 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी घटना के समय मुंह बांधा हुआ था और वह युवती को थप्पड़ मारकर फरार हो गया था.
इस घटना के विरोध में रानी दुर्गावती छात्र परिषद ने संयोजन अधिवक्ता धीरज सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र पुलिस गश्त नहीं होने के कारण आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है. घर से निकलने पर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है.