पुणे, 15 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप ग्राउंड में 77वें सेना दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार और पुणे के नागरिकों को धन्यवाद देता हूं। भारतीय सेना विकसित भारत के लक्ष्य के साथ खड़ी है।
77वें सेना दिवस परेड में शामिल होने पर महिला अग्निवीरों ने खुशी जताई। अग्निवीर नेहा जाट ने कहा, “हमें अग्निवीर कहलाने से फर्क नहीं पड़ता। हमें सैनिक जैसा ही सम्मान और व्यवहार मिलता है। महिला अग्निवीरों को भी बराबर सम्मान मिलता है। फौज में आने का सपना हर एक हिंदुस्तानी का होता है। मगर यह सौभाग्य चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता है।”
अग्निवीर रेणुका कुमारी ने कहा, “अग्निवीर का हिस्सा बनना गर्व की बात है। यह अवसर हर किसी को नहीं मिलता। मेरा सपना था कि मैं भारतीय सेना का हिस्सा बनूं और आज यह पूरा हो गया है। मैंने पिछली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था और आज आर्मी डे परेड का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मेरे पिता भी इंडियन आर्मी का हिस्सा रहे हैं और अब मैं खुद यहां हूं।”
अग्निवीर अनामिका कुमारी ने कहा, “मेरे लिए परेड में भाग लेना साधारण नहीं है। मेरे लिए डब्ल्यूएमपी टुकड़ी का हिस्सा बनना खास उपलब्धि है। मैं अग्निवीर योजना को अच्छा मानती हूं, क्योंकि बहुत सारे युवाओं का सपना होता है कि वह आर्मी के साथ जुड़ें।”
अग्निवीर लक्ष्मी बिष्ट ने कहा, “मुझे अग्निवीर होने पर गर्व है। सेना दिवस परेड और गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनना चार साल की सेवा में बड़ी उपलब्धि है। मेरा मानना है कि मैं अग्निवीर बनकर देश की अच्छी तरह से सेवा कर पाऊंगी।”
वहीं, कैप्टन संध्या ने 77वें सेना दिवस परेड के बारे में बात करते हुए बताया, “आज का दिन हमारे लिए काफी खास है। मेरे लिए सभी युवा सैनिकों के साथ ट्रेनिंग करना और उनको लीड करना काफी खास है। सभी महिला अग्निवीर पहले ही दिन से आर्मी डे परेड के लिए उत्साहित थीं और आज उन्होंने परेड के दौरान खुद को साबित भी किया।”
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी