जबलपुर. तिलवारा थानान्तर्गत ग्राम घंसौर में दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी तथा एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों मोटर साइकिलों के परखच्चे उड गये. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेष मिश्रा से प्राप्त सिवनी घूमा थानार्न्गत ग्राम रायसोर निवासी रंजीत कुलस्ते उम्र 20 तथा उसका साथी राम भरोसे ठाकुर उम्र 22 साल तिलवारा घाट में मेला देखने आये थे. दोनों मेला घूमने के बाद मोटर साइकिल में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे.
दोनों मोटर साइकिल से रात आठ बजे के करीब ग्राम घंसौर के समीप पहुंचे थे. तभी सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों से उनकी भिड़ंत हो गयी. दोनों मोटर साइकिल तेज रफतार में थी. जिसके कारण भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों मोटर साइकिल को परखच्चे उड गये. इस घटना में दोनों मोटर साइकिल में सवार चारों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई थी. ग्रामवासियों ने घटना के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया.
डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद रंजीत कुलस्ते तथा दूसरी मोटर साइकिल में सवार लक्ष्मण उम्र 19 साल तथा संदीप उइके उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम जोधपुर को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवक वापस घर लौट रहे थे. घायल राम भरोसे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.