जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से बताया गया कि एमपीएनआरसी कार्यालय से दस्तावेज तथा सीसीटीवी फुटेज गायब हो गयी है. इस संबंध में एमपीएनआरसी के रजिस्ट्रार ने टीटी नगर भोपाल में षिकायत की है.
पुलिस के द्वारा अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है. हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी तथा जस्टिस ए के पालीवाल की युगलपीठ ने शिकायत पर कार्यवाही के संबंध में जानकारी पेश करने के निर्देश जारी किये है. याचिका पर अगली सुनवाई 27 जनवरी को निर्धारित की गयी है.
पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सहेली के नाना ने किया दुष्कृत्य
गौरतलब है कि लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की तरफ से दायर याचिका में प्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेज संचालित किये जाने को चुनौती दी गयी थी. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में आवेदन पेश कर कहा था कि नर्सिंग घोटाले की अनियमितता में लिप्त एक इंस्पेक्टर को काउंसिल का रजिस्ट्रार बनाया गया था. इसके अलावा तत्कालीन निदेशक को अध्यक्ष बना दिया है. दोनों अधिकारी महत्वपूर्ण पद में रहते हुए साक्ष्यों के साथ छेडछाड कर सकते है.
युगलपीठ ने सुनवाई के दौरान पाया था कि काउंसलिंग की वर्तमान रजिस्ट्रार अनीता चंद्र ने भोपाल के एक नर्सिंग कॉलेज की निरीक्षण रिपोर्ट इंस्पेक्टर के तौर पर पेश की थी. जिसके आधार पर कॉलेज को मान्यता दी गयी थी. जांच में उक्त कॉलेज आयोग्य पाया गया और उसकी मान्यता निरस्त की गयी. इसी प्रकार वर्तमान अध्यक्ष जितेश चंद्र शुक्ला उस समय काउंसलिंग के निर्देशक थे. युगलपीठ ने दोनों अधिकारियों को तत्काल हटाने के आदेश जारी किये है.
पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से बताया गया था कि तरफ से बताया गया था कि आदेश के बावजूद भी दोनों अधिकारियों को हटाया नहीं गया है. काउंसलिंग कार्यालय से रजिस्ट्रार चार बक्से कागजात लेकर गयी है. रजिस्ट्रार ने पद से हटाने जाने के आदेश को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. सरकार इसका इंतजार कर रही है कि उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से किसी प्रकार की राहत मिल जाये.
आदेश के बावजूद भी दोनों अधिकारियों को पद से नहीं हटाये जाने पर युगलपीठ ने नाराजगी व्यक्त की. जिसके बाद सरकार ने 24 घंटो में दोनों अधिकारियों को हटाये जाने का आश्वासन युगलपीठ को दिया था.
याचिकाओं पर शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से उक्त जानकारी पेश की गयी. इसके अलावा एक याचिकाकर्ता ने याचिका में संशोधन का आवेदन भी पेश किया. युगलपीठ ने सुनवाई के बाद याचिका में संशोधन के आवेदन को स्वीकार करते हुए उक्त आदेश जारी किये. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता आलोक बागरेचा ने पैरवी की.