वाशिंगटन, 18 जनवरी, (आईएएनएस)। क्या बराक और मिशेल ओबामा तलाक लेने जा रहे हैं? दरअसल पिछले कुछ समय से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के बीच संभावित अलगाव की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। इन अटकलों के बीच, ओबामा की एक्स पर की गई एक पोस्ट और उस पर मिशेल की प्रतिक्रिया लोगों का ध्यान खींच रही है।
ओबामा ने अपनी पत्नी के जन्मदिन के अवसर पर यह पोस्ट लिखी है। उन्होंने कहा, “मेरे जिंदगी के प्यार मिशेल ओबामा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप हर जगह को गर्मजोशी, ज्ञान, हास्य और शालीनता से भर देती हैं – और ऐसा करते हुए आप अच्छी लगती हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ जीवन के रोमांच को अनुभव करने का मौका मिला। आपसे प्यार करता हूं!”
ओबामा की यह पोस्ट शेयर करते हुए मिशेल ने लिखा, ‘लव यू हनी’।
17 जनवरी, 1964 को जन्मी मिशेल ओबामा ने शुक्रवार को अपना 61वां जन्मदिन मनाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा दंपत्ति की तलाक की खबरों को बल तब मिला जब सोमवार (20 जनवरी) को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मिशेल के न आने की खबरें सामने आईं।
मिशेल के ऑफिस ने मंगलवार (14 जनवरी) को कहा, “पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 60वें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि हो गई है। पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा आगामी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी।”
बयान में यह स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि वह शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं होंगी, जिसमें परंपरागत रूप से पूर्व राष्ट्रपति और उनके जीवनसाथी शामिल होते हैं।
हाल के हफ्तों में यह दूसरा हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम है जिसमें मिशेल ओबामा ने शामिल होने से इनकार कर दिया। पिछले हफ्ते, मिशेल अपने पति बराक के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं।
मिशेल ओबामा की दो प्रमुख सार्वजनिक कार्यक्रमों से अनुपस्थिति ने सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है।
कई एक्स यूजर उनकी निजी जिंदगी के बारे में अटकलें लगा रहे हैं।
–आईएएनएस
एमके/