जबलपुर. तिलवारा पुलिस ने मारपीट के अपराध में फरार एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एक नाबालिग सहित दो अन्य साथियों के साथ विजय नगर तथा संजीवनी नगर थानान्तर्गत झपटामार गिरोह पांच मोबाइल लूटने की वारदात करना स्वीकार किया है. फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है.
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी रामनगर शाहनाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहल्ले गगन केवट अपने एक साथी के साथ आकर उससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी. रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज दोनों ने चाकू से हमला कर कलाई, कंधे, सीना, सिर जांघ में चोट पहुंचा दी थी.
आवाज सुनकर उसके पिता जी मनोहर पटैल और आर्यन दौड़कर आयेतो गगन केवट ने चाकू से हमलाकर कर पिता के वायीं हथेली में चोट पहुॅचा दी. इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये थे.
पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुये आऱोपी गगन केवट पिता रामजियावन केवट उम्र 25 वर्ष निवासी शाहनाला तिलवारा एवं , 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने 17 वर्षिय साथी तथा राहुल पटेल के साथ मिलकर अलग-अलग मोटर साइकिलों से थाना विजयनगर क्षेत्र में एक एवं थाना संजीवनी नगर क्षेत्र में दो मोबाइल झपटना स्वीकार किये.
अन्य 17 वर्षीय साथी एवं राहुल पटेल पिता हरी शंकर पटेल उम्र-21 निवासी शाहनाला हाल आईटीआई माढ़ोताल, को अभिरक्षा में लेते हुए थाना विजय नगर एवं संजीवनी नगर क्षेत्र से झपटते हुए 5 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं एक्टिवा जब्त करते हुये थाना विजय नगर के अपराध क्र. 298/24 धारा 304(2) बीएनएस तथा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्र.17/25 व 29/25 धारा 304(2) बीएनएस तथा गगन केवट से चाकू जब्त करते हुये पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया.