जबलपुर. सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक चौक में फ्लेक्स का स्ट्रक्चर बनाने समय रॉड गिरकर एक बुबुजुर्ग के गले में घूसी रॉड और उसकी मौत हो गई. नगर निगम के प्राइवेट कर्मचारी के द्वारा फ्लेक्स का स्ट्रक्चर बनाते समय यह घटना घटित हुई. कार्य के दौरान सुरक्षा उपाय तथा उपकरणों का कोई ध्यान नहीं रखा गया था. जिसके कारण यह घटना घटित हुई.
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडाते से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टाक अपार्टमेंट निवासी किशन कुमार रजक 64 वर्षीय दोपहर लगभग दो बजे सब्जी खरीदने के लिए घर से इलाहाबाद चौक पहुंचा था. इस दौरान नगर निगम का ठेका कर्मचारी खंभे में चढ़कर फ्लेक्स लगाने के लिए स्ट्रक्चर बनाने का काम कर रहा था. स्ट्रक्चर बनाने के दौरान एक रॉड नीचे गिर गयी.
जो सीधे सड़क से गुजर में रहे वृद्ध के गले में घूस गयी. लोगों ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचित किया. परिजन तत्काल घटनास्थल में पहुंचे और घायल वृद्ध को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी नेहरू खंडाते ने बताया कि फ्लेक्स का स्ट्रक्चर बनाने का कार्य नगर निगम का प्राइवेट कर्मचारी रमेश ठाकरे पिता नाना ठाकरे किया जा रहा था. कार्य के दौरान किसी प्रकार के सुरक्षा उपाय तथा उपकरणों का ध्यान नहीं रखा गया था. जिसके कारण यह घटना घटित हुई. पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. विवेचना के तो तथ्य सामने आएंगे,उसके अनुसार कार्य किया जायेगा.