शहडोल, देशबन्धु. जमीन में दबाकर उसे कपड़े से ढक कर रखे गए अवैध कोयला को जिले की धनपुरी पुलिस ने जब्त किया है. धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बंडी निवासी पिंटू सोनी ने खेत की जमीन में भारी मात्रा अवैध कोयला दबाकर रखा था. मुखबिर की सूचना पर धनपुरी पुलिस ने दबिश देकर जमीन में दफन भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त कर कार्यवाही की है.
पुलिस मौकें पर पहुंच कर तलास की तो पहले उसे कुछ नहीं मिला जब बारीकी से देखा तो खेत में कोयला 5 फिट नीचे गाड़ के रखा था और से कपड़े की एक लेयर बनाकर कोयले को ढककर उसके ऊपर मिट्टी से फिलिंग कर ऊपर से झाड़ियां डाल दिया था, जिससे किसी को शक न हो ,लेकिन धनपुरी पुलिस काफी तलास के बाद बाद जमीन में दफन कोयले तक पहुंच 2 टन से अधिक कोयला जप्त कर पिंटू सोनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की है.
धनपुरी थाना प्रभारी ख़ेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर एक अवैध कोयले के ठीहे पर दबिश देकर 2 टन कोयला जप्त कर कार्यवाही की गई है,. पिंटू ने खेत में जमीन पर गाड़ कर कोयला छिपाया था, जिसे जप्त कर कार्यवाही की गई है.