नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत तमाम सियासी मुद्दों पर अपनी राय रखी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम को अगर संदेह है तो सुरक्षा दी जानी चाहिए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया को संबोधित करने के बाद उन्होंने आईएएनएस से केजरीवाल की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले पर राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर किसी को किसी पर हमले का संदेह है, तो उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए। चुनाव में कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए। गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए, चाहे वो किसी भी दल का नेता हो।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ असम के गुवाहाटी में उनके ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसको लेकर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत एफआईआर है, क्योंकि राहुल गांधी का साफ मतलब था कि हम सरकारी संस्थानों के खिलाफ लड़ रहे हैं। राहुल गांधी और गांधी परिवार भारतवर्ष के पुजारी हैं। उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।
इससे पहले कांग्रेस नेता ने महाकुंभ जाने की बात भी कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “नेहरू जी और इंदिरा जी हर कुंभ में जाते थे। हम भी जाएंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता जा रहे हैं। यह कोई राजनीतिक समागम नहीं है, यह साधु-संतों का समागम है। ये उसका भी श्रेय ले रहे हैं। संतों को श्रेय देने के बजाय वे स्वयं श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। हर जगह विज्ञापन, पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।”
भाजपा और आम आदमी पार्टी पर उन्होंने झूठा क्रेडिट लेने का आरोप भी लगाया। बोले, “दूसरों के काम का श्रेय लेना भाजपा और आप सरकार की आदत रही है। भाजपा और आप में सिर्फ इस बात की लड़ाई है कि कौन झूठा क्रेडिट ले? कौन दूसरे के काम पर तारीफ बटोर ले? पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह की योजनाओं के उद्घाटन कर उनके काम का श्रेय लेने की कोशिश की, लेकिन मनमोहन सिंह जी ने कभी ऐसी बातों पर ऐतराज नहीं जताया। यहां तक कि चंद्रयान परियोजना भी मनमोहन सिंह जी की देन थी।”
–आईएएनएस
केआर/