बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने 19 जनवरी को अमेरिका में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी।
पश्चिमी अमेरिका के समय के अनुसार 19 जनवरी की सुबह लगभग 9:30 बजे, टिकटॉक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ एक समझौता कर लिया है और संबंधित सेवाओं को बहाल कर रही है। वर्तमान में, टिकटॉक एप्लिकेशन का सामान्य उपयोग फिर से शुरू हो गया है और टिकटॉक वेबसाइट भी सामान्य हो गई है।
अपने बयान में, टिकटॉक ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को टिकटॉक के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को आवश्यक स्पष्टीकरण और आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही टिकटॉक ने कहा कि वह अमेरिका में टिकटॉक को उपलब्ध रखने के लिए दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए ट्रंप के साथ काम करेगा।
बताया गया है कि टिकटॉक ने 18 जनवरी की रात से अमेरिका में अपनी सेवा बंद कर दी थी। टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के कई एप्लीकेशनों ने लगभग एक ही समय में अमेरिका में सेवा देना बंद कर दिया था। एप्पल, गूगल और ओरेकल जैसी अमेरिकी कंपनियों ने भी संबंधित सेवाएं बंद कर दी थी, जो अमेरिका में टिकटॉक एप्लीकेशन के सामान्य संचालन के लिए समर्थन प्रदान करती हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/