पन्ना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा घोषणा की गई थी, कि जो लोग अपनी पैत्रिक जमीन पर मकान बनाये हुए है, तथा उक्त जमीन के उनके पास पट्टे नही है उन सभी लोगो को ग्राम पंचायत, नगर पालिका तथा राजस्व विभाग के संयुक्त रूप से सर्वे करके स्वामित्व योजना के तहत पट्टे कार्ड बनाकर वितरित किये जायेगें.
जिससे लोगो को असुविधा न हों, इसी के तहत दिनांक 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा वर्चुअल वीडियो कान्फैसिंग के माध्यम से लोगो को संबोंधित किया तथा पट्टे वितरित किये गये. इसी कड़ी मे पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत दिया के सरपंच राम शिरोमणि लोधी की उपस्थिती में स्वायित्व भूमि योजना के पट्टे वितरित किये गयें.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें. गौरतलब है कि ग्राम पंचायत दिया के सरपंच शासन की योजनाओं को लोगो तक पंहुचाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते है तथा उनके द्वारा आम जनता की समस्याआें का भी निराकरण तत्कला किया जाता है.