जबलपुर. चार थाने की पुलिस ने 40 फिट रोड़ कालोनी में संचालित जुआ फड में दबिष दी. पुलिस ने 23 लोगों को ताष पत्तों में दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 80 हजार 550 रूपये जब्त कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय को सूचना मिली थी कि 40 फीट रोड स्थित कालोनी में घर के बाहर 20 से 25 लोग जुआ खेल रहे है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के निर्देष पर गोहलपुर, बेलबाग, ओमती, सिविल लाईन की संयुक्त की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिष दी गयी.
पुलिस ने एक घर के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे अरविन्द प्रताप सिंह निवासी पुराना शोभापुर रांझी, शनि केवट निवासी आलोकनगर अधारताल, विनीत पुरी गोस्वामी निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट, सुमित राजपूत निवासी टेलीग्राफ गेट नम्बर 4 के पास टपरिया मदनमहल, शुभम सिंह परिहार निवासी गुजराती मोहल्ला अधारताल, विवेक रैकवार निवासी जवाहर नगर अधारताल, साहिल गौर निवासी कृषि नगर अधारताल, साहिल साहू निवासी जवाहरनगर, अधारताल, देवेश बर्मन निवासी रामलला मंदिर के पास ग्वारीधाट, अशोक प्रजापति निवासी कांचघर घमापुर, हर्ष सुकरवारे निवासी बर्फ फैक्ट्री सदर केण्ट, सौरभ राठौर निवासी शांतिनगर बाजनामठ तिलवारा.
सुबेन्द्र जयसवाल निवासी साई कालोनी माढ़ोताल, आकाश यादव निवासी पुष्पानगर लार्डगंज, समीर कुमार जैन निवासी गढाफाटक लार्डगंज, नीलेश मलिक निवासी सदर हेलटगंज केण्ट, शंकरलाल पासी निवासी पासी मोहल्ला सदर केण्ट, जितेश गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा, ऋषभ पंत निवासी प्रेमनगर गुरूद्वारा के सामने गोरखपुर, रितेश यादव निवासी गोपालबाग दीक्षितपुरा केातवाली, अर्जुन कुशवाहा निवासी जागृतिनगर गोहलपुर, सचिन पासी निवासी रानीताल थाना लार्डगंज, लल्ला अहिरवार निवासी झंडा चौक प्रेमसागर कालोनी हनुमानताल को जुआ खेलते हुए गिरफतर किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के पत्तों की 4 गड्डी तथा नगदी 80 हजार 550 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
जुआरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, प्रधान आरक्षक प्रमोद, संजय, राजेश मिश्रा, आरक्षक चंदन, थाना बेलबाग के उप निरीक्षक विजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक विनीत श्रीवास, आरक्षक त्रिलोक, अभिमन्यू, थाना ओमती के सहायक उप निरीक्षक सुधीर पटैल थाना सिविल लाईन के प्रधान आरक्षक रामसहाय की सराहनीय भूमिका रही.