जबलपुर. मोटर साइकिल में टक्कर लगने की बात पर मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने चाकू से हमला की पत्नी व बच्चों के सामने ई-रिक्शा चालक युवक की हत्या कर दी. ई-रिक्शा चालक पर हमला करने वाला आरोपी बलात्कार व अपहरण के अपराध में जेल से पैरोल पर छूटकर आया था. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्काे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मकबूल उर्फ टिंगू पिता मुमताज अंसारी उम्र 28 साल निवासी गुर्दा गौशाला बायपास रोड ई-रिक्शा चलाता था. युवक सोमवार की रात लगभग 10.30 बजे ससुराल से अपनी पत्नी व बच्चों को ई-रिक्शा से वापस घर ले जा रहा था. अमखेरा रोड पर उसके ई-रिक्ष तथा मोटर साइकिल सवार दो युवकों में टक्कर हो गयी. जिसके बाद दोनों पक्ष में विवाह हो गया.
मोटर साइकिल सवार युवकों ने ई-रिक्शा चालक पर पत्नी व बच्चों के सामने हमला कर दिया. ई-रिक्षा चालक को घायल अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश को पंचनामा कार्यवाही के लिए भिजवा दिया.
पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए अमित चौधरी उम्र 21 साल निवासी अमरेखा तथा सागर रैकवार उम्र 23 साल निवासी हनुमान मंदिर अमखेरा निवासी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होने ई-रिक्षा चालक की चाकू से हमला कर हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू भी बरामद किया है.
आरोपी सागर आदतन अपराधी है और न्यायालय ने उसे बलात्कार व अपहरण के अपराध में सजा से दंडित किया था. वह जेल से पैरोल पर आया हुआ था. युवक की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी थी. घटना के विरोध में क्षेत्रीय लोगों देर रात गोहलपुर थाने में एकत्र हो गये थे.