चंडीगढ़, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के सपनों को तोड़ने का काम किया है, वह भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं। सीएम सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने जिन वादों के साथ दिल्ली के लोगों से समर्थन लिया था, वे सब झूठे साबित हुए।
सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन न तो वह पेरिस बना पाए और न ही दिल्ली की हालत सुधर पाई। उन्होंने अपने घर को पेरिस बना लिया है और वहीं पर सुख-सुविधाओं का आनंद लिया है। केजरीवाल ने खुद अपने सपने पूरे कर लिए, लेकिन दिल्ली वाले, जो उनके द्वारा दिखाए गए सपनों को लेकर उम्मीदें लगाए थे, उनका सपना चकनाचूर हो गया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोग अब केजरीवाल से परेशान हो चुके हैं और उनका सरकार के प्रति गुस्सा साफ दिखता है। जब चुनाव परिणाम आएंगे, तो मुझे नहीं लगता कि केजरीवाल को कोई सीट मिलेगी। दिल्ली के लोग अब उन्हें मदरसे में दाखिल कराने की बात कर रहे हैं। मैं दिल्ली में गया था और लोगों से कहा था कि झाड़ू सफाई का काम करता है और अगर झाड़ू को ऊपर उठा दें, तो लोगों ने कहा भूत उतारता है, मैंने लोगों से कहा कि भूत उतार दो।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर केजरीवाल का भ्रष्टाचार इसी तरह जारी रहा, तो उनका भविष्य और भी अंधकारमय होगा। दिल्ली की जनता अब उनके खिलाफ खड़ी हो चुकी है और आने वाले चुनाव में उनके खिलाफ भारी विरोध देखा जाएगा।
इससे पहले, मंगलवार को भाजपा के पक्ष में चुनाव-प्रचार के दौरान सीएम सैनी ने दिल्लीवासियों से अपील की थी कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली के मतदाता यमुना के पार खदेड़ दें। नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने लोगों से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को यमुना पार खदेड़ देने का आग्रह किया था।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी