जबलपुर,देशबन्धु. निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है. नगर निगम की टीम ने अवैध संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई. कॉलोनी सेल प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि बिना स्वीकृति के कॉलोनी अथवा भवनों का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसके लिए अलग से टीमों का गठन कर अवैधानिक कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं.
प्रापर्टी ई केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन
कॉलोनी सेल प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि दिए गए निर्देशों के परिपालन में आज नगर निगम की टीम ने ग्राम उमरिया में जे.के. कंसल्टेंट द्वारा खसरा नं. 12/1 पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, कॉलोनाइजर के पास किसी भी तरह का वैध दस्तावेज न होने पर शासन के कॉलोनी विकास नियम 2021 की धारा 22(4) के तहत् कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को हटाया गया.
आज की कार्यवाही में कॉलोनी सेल तथा अतिक्रमण टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे. बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह ने अंधमूक बाईपास क्षेत्र का निगम अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने संभागीय अधिकारी को निर्देश दिये गये.
गंदगी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी
जल प्लावन की समस्या से नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह के द्वारा संभाग क्रमांक 1 के तहसीलदार रश्मि चौधरी, संभागीय अधिकारी कृष्णपाल सिंह रावत, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रीतेश मसोकर, स्वच्छता निरीक्षक अनूप पटेल, राम कोरी, अक्षय कोरी, उपयंत्री मयंक पाण्डेय, सुपरवाइजर वेंकट नारायण आदि के साथ अंधमूक बाईपास क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान विधायक सिंह ने संभागीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहॉं पर बारिश के दौरान वर्षाजल का भराव हो जाता है जिसके कारण लोगों को परेशानियॉं होती है इसलिए यहॉं वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराए.
वार्ड के निरीक्षण के दौरान संभागीय अधिकारी कृष्णकांत राव और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रीतिश मसोड़कर ने देखा कि बिट्टू ढाबा के संचालक द्वारा वहॉं गंदगी फैलाई जा रही है, जिस पर उनके द्वारा 20 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया.