जबलपुर,देशबन्धु. पनागर थानान्तर्गत अंधी हत्या का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. जिसके कारण दोनों ने सैटिंग की पटिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
पनागर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शामएन एच 30 रोड़ स्थित एक मकान के पीछे खाली प्लाट में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसकी शिनाख्त रविन्द्र पटैल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी के रूप में हुई थी. युवक गत दिवस अपनी मोटर सायकल से शाम लगभग 5 बजे बुढ़ागर जाने के लिये निकला था. पुलिस ने मर्ग कायम पर लाष को पंचनामा कार्यवाही के लिए भिजवा दिया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर में चोट आना बताया गया था.
पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था. विवेचना के दौरान जानकारी मिली की युवक की मोटरसाइकिल मे गांव के शिवम भूमिया एवं आनंद भूमिया जाते देखा गया था. पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया. उन्होने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था. शराब पीकर हम दोनो के साथ बिना वजह गाली गलौज करता था. तीनों ने चौरसिया ढाबा के पास 20 जनवरी को शराब का सेवन किया था.
रविन्द्र पटेल को ज्यादा नशा हो गया था और वह मोटर साइकिल से घर जाने लगा. तो हम दोनों ने कहा कि चलो घर छोड देेते है. रास्ते में रविन्द्र पटेल बिना वजह पुन: गाली गलौज करने लगा. बिना वजह गाली गलौज करने से तंग आने के कारण वह रविन्द्र पटेल को खाली प्लाट में ले गए और सैंटिंग के पटिये से सिर में हमला कर हत्या कर दी.