जबलपुर, देशबन्धु. लार्डगंज थानान्तर्गत शराब के लिए रूपये नहीं देने पर आरोपी ने कड़े से हमला कर युवक का सिर फोड दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है.
लार्डगंज थाने से प्राप्त जानकार के लक्ष्मी कुमार विष्वमकर्मा उम्र 43 साल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह पान की दुकान चलाता है तथा शाम लगभग 7-15 बजे अपनी मोटर सायकल से उजारपुरवा गली नम्बर 4 से होते हुये उखरी रोड़ की ओर जा रहा था. जैसे ही उजारपुरवा बाबली के पास पहॅुचा तो परिचित का दोस्त अतुल पटैल मिल गया.
जिससे बात करने लगा तभी सुरेश उर्फ सूर्या राव आकर उससे शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगा उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना करने पर हाथ में पहने कड़े से सिर मे मारकर चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया. रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.