जबलपुर, देशबन्धु. रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिचालनिक आवश्यकताओं के कारण कई ट्रेन के टर्मिनल में परिवर्तन, मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण/ ओरिजिनेशानआंशिक रूप से निरस्त/ शॉर्ट टर्मिनेट एवं निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-आनन्द विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्न है.
टीटीई मन मर्जी से ट्रेनों में करते हैं डयूटी
प्रारम्भिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ी – गाड़ी संख्या 12428 आनन्द विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन आनन्द विहार टर्मिनल से 28 जनवरी 2025 एवं 02 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 29 जनवरी 2025 एवं 03 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.