चेन्नई, 2 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी ने गुरुवार को भरोसा जताया कि पार्टी उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता ई.वी.के.एस एलंगोवन इरोड ईस्ट विधानसभा उपचुनाव भारी अंतर से जीतेंगे।
चौथे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद अलागिरी ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी एक अनुशासित राजनीतिक पार्टी है और लोगों ने पार्टी को इरोड ईस्ट में वोट दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एलंगोवन के लिए एक बड़ी बढ़त का मार्ग प्रशस्त किया।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार ने अपने 80 प्रतिशत चुनावी वादों को पूरा किया है।
उन्होंने कहा, डीएमके सरकार द्वारा 2 साल में पांच साल के वादों का 80 प्रतिशत पूरा किया गया है। लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी हुई हैं, हम एक सैद्धांतिक राजनीतिक प्रवृति हैं और लोगों ने हमें वोट दिया है।
गौरतलब है कि चौथे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन 26,344 मतों के अंतर से आगे चल रहे थे। एलंगोवन को 39,855 वोट मिले हैं। अन्नाद्रमुक के के.एस. थेनारासू को केवल 13,515 मत मिले। एनटीके उम्मीदवार मेगना नवनीतन को 2443 वोट मिले जबकि डीएमडीके उम्मीदवार एस आनंद को केवल 386 वोट मिले।
इरोड ईस्ट चुनाव में 77 उम्मीदवार मैदान में हैं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी