रीवा देशबन्धु. दिनभर ऑटो चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले नौजवान ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. यहां सवारी ढोने वाली ऑटो में 5-5 सौ के नोटों की गड्डी मिलने के बाद भी ऑटो चालक का ईमान जरा भी नहीं डगमगाया.
उसने ऑटो में मिली नोटों को सुरक्षित अपने पास रख लिया और फिर घर जाकर परिजनों को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद ऑटो चालक सहित परिजन थाने पहुंचे और ऑटो में मिली नोटों की गड्डी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. शहर के बिछिया मोहल्ले में रहने वाला एहसास खान नामक युवक पेशे से ऑटो चालक है, जो ऑटो चलकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
ऑटो चालक ने बताया कि नोटों की गड्डी मिलने के बाद उसे यह एहसास हुआ कि वह रुपए किसी बीमार के हो सकते हैं जिसके लिए कोई परेशान हो रहा होगा, इसके बाद वह रुपए लेकर पुलिस के पास पहुंच गया.