रीवा देशबन्धु. गोविंदगढ़ में बीते दिवस हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते परिवार के ही लोगों ने मारपीट की थी. घटना बीते माह 29 दिसंबर को गोविंदगढ़ के टीकर गांव की है, जहां मारपीट में घायल बुजुर्ग की हुई मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टिकर स्थित देवरहा टोला निवासी छोटेलाल साकेत के साथ बीते 29 दिसंबर को परिवार के ही लोगों ने मारपीट की थी. परिजनों के मुताबिक पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों के द्वारा मारपीट कर बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. जिसका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा था.
जहां बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है. हालांकि इस मामले की शिकायत पूर्व में ही थाने में दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध की धारा बढ़ाकर अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर सकती है.