सतना, देशबन्धु. पुलिस परेड ग्राउंड सतना में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियों के बीच शुक्रवार 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने प्रतीक स्वरूप ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली.
इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ ही ध्वाजारोहण किया गया तथा विभिन्न 12 प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला क्रीडा अधिकारी मीना त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा उपस्थित रहे.
मैहर में भी हुई रिहर्सल
मैहर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल उस्ताद अलाउद्दीन स्टेडियम में की गई. कलेक्टर रानी बाटड एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम मैहर विकास सिंह, एसडीएम अमरपाटन डॉ. आरती सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बांगरे, तहसीलदार जितेंद्र पटेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.