नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
भाजपा प्रत्याशी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “केजरीवाल चोर और भगोड़े नहीं हैं। वह ठग हैं और दिल्ली की जनता को उन्होंने ठगने का काम किया है। केजरीवाल को दो ही काम आते हैं – झूठे बहाने बनाना और लोगों को ठगना। लेकिन, दिल्ली की जनता इस बार उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है। यहां पर भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता एक्टिव है और लोगों से अनुरोध कर रहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनानी है। मुझे लगता है कि दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बन रही है।”
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी एक पोस्टर में “बेईमानों” में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी शामिल करने पर भाजपा नेता ने कहा, “मैं राहुल गांधी से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली में आकर चुनाव लड़ें क्योंकि दिल्ली चुनाव में कड़ा मुकाबला है।”
उल्लेखनीय है कि पटेल नगर विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनावों में राजकुमार आनंद को जीत मिली थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें 73,463 वोट मिले थे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे। भाजपा के प्रत्याशी को 42,528 वोट मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी करीब चार हजार मतों से साथ तीसरे नंबर पर रही थी।
इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। देखने वाली बात होगी कि इस सीट से इस बार क्या भाजपा कमल खिला पाएगी।
आगामी 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे