जबलपुर. बरेला थाना अंतर्गत आशीर्वाद मैरिज गार्डन के समीप शाम साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार कार चालक ने काम कर लौट रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे तीन युवक बाइक सहित गिर गए और उन्हें चोटे आ गई. जिन्हें उपचार के लिये जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि नया मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय मोह. शमशाद पेंटिंग पुट्टी का काम करता है. जो कि अपने साथी अंजू लाल नरेती, अनिल कुमार साहू व शहजार अली अंसारी के साथ काम करने के लिये ग्राम धनपुरी गये थे. काम कर वहां से वापस आते समय शमशाद की स्कूटी का टायर पंचर हो गया, जिससे वह उस पर अकेला ही सवार होकर धीरे-धीरे आ रहा था.
वहीं अंजू लाल, अनिल व शहजाद अली एक मोटर साइकिल में आगे-आगे आ रहे थे. जैसे ही वे आशीर्वाद मैरिज गार्डन के पास पहुंचे, उसी समय कार क्रमांक एमपी 20 बीए 0635 के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाईक सहित गिर गये और उन्हें चोटे आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.