गांधीग्राम, देशबन्धु. रविवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जबलपुर सिहोरा फोर लाइन सड़क मार्ग पर मैहर से जबलपुर जा रहा 14 चक्का लंबा और भारी टैंकर क्रमांक एमपी-19 एचए 5012 अनियंत्रित होकर खजरी,भदम तिराहा के बीच हाईवे पर पलट गया.
ड्राइवर ने बताया कि एक फोर व्हीलर पीछे से आते हुए बिल्कुल सटकर निकली जिसे बचाने के चक्कर में पटरी पर जाते ही टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. भारी टैंकर पलटने से सिहोरा की ओर जाने वाली हाईवे सड़क आदि ढक गई.
जिससे वाहनों को निकलने में काफी परेशानियां हुई वह तो टैंकर को अभी तक हाईवे से अलग नहीं किया जा सका है. हाईवे कहता रहे पर रात्रि के समय वाहनों का अधिक दबाव रहता है गनीमत रही कि ड्राइवर क्लीनर सुरक्षित रहे.