शहडोल, देशबन्धु. प्रयागराज कुंभ स्नान में जा रहे एक परिवार की कार जयसिंहनगर में दुर्घटना का शिकार हो गई, उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो कार में सवार सात लोग घायल हुए हैं. घटना सुबह तकरीबन 7 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार रीवा की ओर जा रही थी,तभी जयसिंह नगर तहसील तिराहे के पास सड़क किनारे लगे डिवाइडर से तेज रफ्तार कार टकरा गई, जिसमे ड्राइवर सीट के बगल में बैठे युवक किशन तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई है. कार सवार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं और वह कुंभ स्नान में शामिल होने जा रहे थे. तभी यह हादसा रास्ते में हुआ है.
बताया गया कि इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 यू 6999 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का परिवार सवार था, और वह प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला में स्नान करने के लिए जा रहा था,तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के तहसील तिराहे के पास सुबह 7:00 बजे तेज रफ्तार कार के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खोदिया और सड़क किनारे लगे डिवाइडर से वाहन टकरा गया.
ड्राइवर के बाजू में बैठे युवक किशन तिवारी (38) इस घटना में मौके पर ही मौत हो गई. एवं युवक के सास ससुर एवं परिवार के अन्य लोग घटना में गंभीर घायल हुए. घटना के समय लोग सड़कों पर थे और घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े, और घायलों को वाहन से बाहर निकला गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार में कुल आठ लोग सवार थे,जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, तो चालक सहित सात लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,जहां से अलग-अलग स्थानो में उन्हें रेफर किया गया है.
जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कार में सवार परिवार प्रयागराज कुंभ मेला में स्नान करने जा रहा था, तभी डिवाइडर से टकराने की वजह से यह घटना घटी है, कार सवार एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, मौत मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.