शहडोल, देशबन्धु. रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक हाइवा ट्रक को पुलिस ने जप्त किया है, जिस क्षेत्र से खनन माफिया खनन कर अवैध परिवहन कर रहे थे वह क्षेत्र वन विभाग ने प्रतिबंधित कर रखा है, यह कार्यवाही कर पुलिस ने कई धाराओं में चालक व मालिक को आरोपी बनाया है.
सोन घड़ियाल प्रोजेक्ट से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था,पुलिस ने वाहन को जप्त किया है.यह कार्यवाही देवलौंद पुलिस ने की है. प्राइवेट गाड़ी से पहुंची पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है. क्यों की पुलिस की सरकारी गाड़ी खनन क्षेत्र में पहुंचने के पहले ही माफियाओं तक उसकी खबर पहुंच जाती है,जिसको लेकर पुलिस ने कार्यवाही में प्राइवेट वाहन का उपयोग किया.
जानकारी के अनुसार देवलौंद थाना क्षेत्र के सोन घड़ियाल से रेत का अवैध खनन माफिया कर रहे थे जिसकी जानकारी मुखबिर के द्वारा पुलिस को लगी, जानकारी लगते ही थाना प्रभारी डी के दहिया ने सूचना को गोपनीय रखा और निजी वाहन को बुलवाया गया और उसमें थाना प्रभारी के साथ उनकी टीम रेड कार्यवाही करने के लिए तैयार हो गई. मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस सोन घड़ियाल की ओर रवाना हो गई तभी रास्ते में पुलिस को हाइवा ट्रक ग्राम सथनी
बैरिहाई के पास मिल गया, जिसमे अवैध रेत लोड थी,पुलिस ने बताया कि वाहन चालक राजेश यादव पिता हीरालाल यादव से पुलिस ने रेत से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे लेकिन चालक ने कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया. पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया की यह वाहन राजेंद्र सिंह बघेल पिता नेत्रपाल बघेल निवासी रीवा का है. और उसके कहने में वह यहां अवैध रेत लेने आया था,और रेत लेकर रीवा जा रहा था तभी अवैध रेत से भरे वाहन को पुलिस ने रास्ते में ही जप्त कर लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया की वाहन चालक राजेश यादव एवम मालिक राजेंद्र सिंह बघेल पर खनिज अधिनियम एवं वन जीव संरक्षण अधिनियम तथा कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर वाहन को जप्त कर सुरक्षित थाने में खड़ा करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार सोन घड़ियाल क्षेत्र को वन विभाग ने संरक्षित कर रखा है, और यहां जाना प्रतिबंधित है, क्योंकि इस क्षेत्र में बड़े-बड़े मगरमच्छ रहते हैं उनकी सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम काफी साल पहले उठाया गया था. लेकिन खनन माफिया आए दिन इस क्षेत्र से रेत की चोरी करते हैं.