दमोह, देशबन्धु. जिले के नोहटा थानांतर्गत माला बम्होरी पोड़ी मार्ग पर बुधवार दोपहर भयंकर सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई और बाइक पेड़ पर ही चढ़ गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ पर बाइक चढ़ी देख पुलिस भी हैरान हो गई.
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी अधिक रही होगी. शव को जबेरा भेजा गया है और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार हटा थाना के लुहारी गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश पिता शंकर रैकवार बाइक से आ रहा था. बम्होरी के समीप गुंजा वाली मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाइक इतनी तेज गति से थी कि वह पेड़ पर चढ़कर टहनियों में फंस गई. जबकि बाइक सवार युवक का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला.
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मृतक के मोबाइल की सिम का उपयोग किया और परिजनों से संपर्क किया. मृतक युवक के माता-पिता पानीपत में रहते हैं. पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी है और शव की पूर्ण पहचान के लिए उन्हें घटनास्थल पर बुलाया. बताया गया है मृतक भी दो दिन पहले दिल्ली से लौटा है. इस मार्ग पर वह किस काम से आया था, यह परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा.