शहडोल, देशबन्धु. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद शहडोल जिले में अवैध कोयले का उत्खनन और परिवहन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब बुढ़ार पुलिस द्वारा अवैध कोयला चोरी एवं परिवहन पर कार्रवाई की गई है. बुढ़ार पुलिस ने अवैध कोयला से भरी एक डग्गी को पकड़ा है.
बुढ़ार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की रुंगटा पेट्रोल पंप की तरफ कुछ व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध कोयला चोरी कर परिवहन कर रहे हैं. सूचना प्राप्त होते ही बुढ़ार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूचना के स्थान पर दबिश दी तो उक्त स्थान पर डग्गी क्रमांक एम पी 18 जी ए 3978 को रोक कर में तलाशी लेने पर अवैध कोयला कुल कीमत करीबन 5 लाख रूपये परिवहन करते हुए पकड़ा.
पुलिस ने आरोपी चालक बक्कू निवासी पाण्डव नगर, शहडोल एवं साथी संदीप सिंह पिता दिलीप सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम नरवार, थाना सोहागपुर आरोपियों को गिरफ्तार उक्त अवैध कोयले को जप्त कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस एवं खनिज / खान अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जायसवाल के नेतृत्व में उ.नि. गोविन्द भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.