नोएडा, 3 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त होने के बाद भी जमे हुए 5 अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। ये अधिकारी नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जमे हुए थे। इन पांच अधिकारियों को कार्यमुक्त कर मूल विभाग में भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
यीडा में प्रबंधक प्रशासन सामान्य के पद पर कार्यरत नागेंद्र, सहायक प्रबंधक सिविल भीष्म दत्त शर्मा, नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत सहायक प्रबंधक सिविल अमित कुमार, प्रदीप शर्मा और राजकुमार को कार्यमुक्त किया गया है। इन पांचों अधिकारियों को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 3 वर्षों के लिए प्रतिनियुक्त तैनात किया गया था, लेकिन पांच अधिकारी प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त होने के 8 महीने से 1 वर्ष की अवधि बीतने के बाद भी वहां जमे हुए थे।
मामला नंदी के संज्ञान में आने पर उन्होंने इसे गंभीर अनुशासनहीनता माना है। औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी