नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट संसद में पेश किया। कारोबार जगत की हस्तियों ने इसे ऑल राउंड बजट करार दिया है।
देश के अग्रणी उद्योग संगठन सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह एक अच्छा बजट है और इसमें रोजगार तथा श्रमिकों का खास ख्याल रखा गया है। साथ ही कृषि और एमएसएमई पर भी बजट में फोकस किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देना है। मेरी नजर में यह एक ऑल राउंड बजट है।”
विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया बजट था। इसमें उन मुद्दों पर बात की गई है, जो सबसे बड़ी चिंता का विषय थे। मुझे लगता है कि राजकोषीय घाटे को 4.4 फीसद और बीमा में एफडीआई को 100 फीसद पर बनाए रखना एक बड़ा सकारात्मक कदम था। हम अपने देश में और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख रुपये तक की छूट भी एक अच्छा फैसला है। हम इस बजट का स्वागत करते हैं।”
शोभित विश्वविद्यालय के सह-संस्थापक और चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा, “मैं इस बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। यह वास्तव में एक अच्छा बजट है। अगर हम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पार्ट को देखें तो उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर और कैप सिटी बिल्डिंग के लिए भी पैसा आवंटित किया है। देश में मेडिकल शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है। उस पर भी फोकस किया गया है। साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर 500 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया गया है। मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इस सकारात्मक बजट के लिए बधाई देता हूं।”
एक अन्य उद्योग संगठन एसोचैम के महासचिव मनीष सिंघल ने कहा, “इस बार का केंद्रीय बजट बहुत ही अच्छा थ। वित्त मंत्री ने पीएम मोदी के 2047 के विजन के तहत सतत विकास लक्ष्य के रोडमैप को पेश किया। इस बजट में कृषि, एमएसएमई पर पूरा फोकस किया गया और मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देने का काम किया है। मैं सरकार के इस बजट की सराहना करता हूं।”
टैक्स कंसल्टेंट प्रदीप जैन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैंने पिछले 35 साल में पहली बार मिडिल क्लास को लान्भावित करने वाला बजट देखा है। सात लाख तक की कर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये तक कर दिया गया है, जिससे सामान्य लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह बजट 2047 के विकसित भारत को साकार करने वाला है।”
वाडीलाल ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश गांधी ने कहा, “मुझे इस बजट की सबसे बड़ी खासियत यही लगी कि 12 लाख रुपये तक की आय वालों को टैक्स में छूट दी गई है। यह आम आदमी से जुड़ा मुद्दा था और उनको लाभ मिलने से इंडस्ट्रीज को भी फायदा पहुंचेगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इस बजट में एमएसएमई और कृषि के क्षेत्र के बारे में भी अहम घोषणाएं की गई हैं। मैं इसे एक अच्छा बजट मानता हूं।”
गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख संदीप इंजीनियर ने कहा, “आज का बजट सुनहरा और सपनों वाला है। इस बजट में सभी चीजों को कवर किया गया है। कृषि, फार्मा, एनर्जी, एमएसएमई समेत कई क्षेत्रों पर बजट में फोकस किया गया। इस बजट में हर एक इंडस्ट्रीज के ग्रोथ की बात की गई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।”
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे