जबलपुर, देशबन्धु. सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व तथा उसके लगे हुए जंगल के क्षेत्र में पिछले दो साल में टाइगर के हमले से 9 व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके अलावा पांच व्यक्ति टाइगर के हमले से घायल हुए है. इस साल पहले ही माह में टाइगर के हमले से दो व्यक्तियों की मौत हुई है.
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार साल 2023 तथा 2024 में टाइगर के हमले से 9 व्यक्तियों की मौत हुई है. जिसमें से दो व्यक्तियों की मौत बफर जोन में हुई है. इसके अलावा 7 व्यक्तियों की मौत सिवनी के साउथ फॉरेस्ट रेंज में हुई है. पेंच टाइगर रिजर्व में एक भी व्यक्तियों की मौत टाइगर के हमले से नहीं हुई है.
इस वर्ष जनवरी माह में टाइगर के हमले से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. इस संबंध में पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि बफर जोन तथा फायरेस एरिया में कई गांव आते है.
वन विभाग लोगों को लगातार वन प्राणियों के व्यवहार से अवगत करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इसके अलावा वन्य प्राणियों के क्षेत्र में नहीं जाने के लिए संबंध में भी आवष्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है.
पिछले दो सालों में बफर जोन टाइगर के हमले से सिर्फ दो व्यक्तियों की मौत हुई है. फॉरेस्ट एरिया में टाइगर के हमले से सात मौत हुई है. टागईर खुद को असुरक्षित महसूस करने पर ही हमला करता है. इसके अलावा खुद के क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों पर टाइगर हमला कर देता है.