बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)। नेटवर्क प्लेटफॉर्म के आंकड़ों के अनुसार, 2 फरवरी को दोपहर 12:16 बजे तक साल 2025 के वसंत त्योहार की छुट्टियों के दौरान चीन की कुल फिल्म टिकट बिक्री (प्री-सेल सहित) 6.5 अरब युआन को पार कर गई।
यह एक नया रिकॉर्ड है।
इसके अलावा, 2025 में चीन के फिल्म बाजार की कुल बिक्री उत्तरी अमेरिका के आंकड़ों से अधिक हो गई है, जिससे यह वैश्विक स्तर पर पहले स्थान पर है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/