बांका, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ‘प्रगति यात्रा’ के तहत बांका जिला पहुंचे। उन्होंने यहां 362 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले रजौन प्रखंड के बाबरचक में बने राज्य के पहले ‘स्मार्ट विलेज’ का भी उद्घाटन किया। उन्होंने स्मार्ट विलेज की आवास व्यवस्था को भी देखा। यहां बने ग्रामीण हाट परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का भी उन्होंने निरीक्षण किया और महिलाओं से बातचीत की।
इसके बाद वह स्मार्ट विलेज में बने खेल मैदान पहुंचे, जहां मंदार महोत्सव में विजेता टीम के खिलाड़ियों से औपचारिक मुलाकात की। मुख्यमंत्री इस दौरान स्मार्ट विलेज में बने नवसृजित विद्यालय पहुंचे और वहां के छात्रों से मुलाकात की। जल, जीवन, हरियाली के तहत बनाए गए तालाब का भी उन्होंने अवलोकन किया और वहां पौधारोपण किया।
नीतीश कुमार ने यहां बने आवासों का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे कई परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस क्रम में उन्होंने कई घोषणाएं भी की।
उन्होंने बताया कि बांका में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने निर्माण के लिए चिह्नित भूमि को भी देखा।
मुख्यमंत्री ने बांका-अमरपुर राज्य उच्च पथ-25 के चौड़ीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि इससे भागलपुर और बांका के बीच बेहतर सड़क संपर्क स्थापित होगा और लाखों कांवड़िया श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से दर्दमारा बॉर्डर तक कांवड़िया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राज्य उच्च पथ संख्या-22 का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिलों से गुजरता है।
अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन तथा बौंसी एवं बेलहर में पावर सब-स्टेशन के निर्माण की भी उन्होंने घोषणा की। उन्होंने जिला के कटोरिया में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना करने की भी बात कही।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे