डांग. गुजरात में एक बड़ा हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. घटना गुजरात के डांग की है. पुलिस ने बताया कि मरने वाले लोग मध्यप्रदेश के निवासी थे. बचाव और राहत कार्य पूरा हो चुका है.
चालक ने बस से नियंत्रण खोया-पुलिस ने बताया कि गुजरात के डांग जिले में रविवार सुबह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे हुई.
जब सापुतारा हिल स्टेशन के पास बस के चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि बस में 48 तीर्थयात्री सवार थे और हादसे में बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए करीब 35 फीट गहरी खाई में गिर गई.
पुलिस ने बताया कि बस महाराष्ट्र के र्त्यंबकेश्वर से श्रद्धालुओं को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी. पुलिस ने बताया कि बस में श्रद्धालु मध्यप्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के थे. अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वाले पांच लोगों में से दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. इन पांचों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को आहवा के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.