कोच्चि, 3 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 5 मार्च को केरल के त्रिशूर की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने इसकी जानकारी दी।
योजनाओं में बदलाव आने पर शाह के दौरे और पार्टी के कार्यक्रमों की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
भले ही राज्य पार्टी इकाई ने कहा कि शाह वर्तमान में पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव के बाद की गतिविधियों से जुड़े हुए हैं, जहां भाजपा सरकार बनाने में व्यस्त है, अटकलें हैं कि सीपीआई (एम) के राज्य सचिव की राज्यव्यापी यात्रा के रूप में यात्रा स्थगित कर दी गई है। एमवी गोविंदन भी आए दिन त्रिशूर पहुंच रहे हैं।
त्रिशूर भाजपा का एक गढ़ है, यहां से सुपरस्टार सुरेश गोपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों और 2021 के विधानसभा चुनावों में भी जोरदार लड़ाई लड़ी थी।
राज्य भाजपा इकाई ने कहा कि शाह जल्द ही आएंगे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी